मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
नोएडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे से नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसे ध्यान में रखते हुए तीनों प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा में विकास का एजेंडा तय किया जा सकता है। समीक्षा बैठक के बाद वह निवेशकों व उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे। कई सालों से बिल्डर व निवेशकों के बीच आशियाने की लड़ाई में मुख्यमंत्री अहम कड़ साबित हो सकते हैं। निवेशक बिल्डरों की मनमानी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर आशियाना दिलाने की मांग करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री निवेशकों के बहाने अगले विधानसभा चुनाव को साधने का प्रयास करेंगे। प्रदेश में उनकी सरकार बनने के बाद विकास परियोजनाओं को पूरा कराने में तीनों प्राधिकरण ने कितनी तत्परता दिखाई इसका रिपोर्ट कार्ड भी वह देखेंगे। इसके अलावा समीक्षा बैठक में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एयरपोर्ट मेट्रो, व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार, जैसे मुद्दों की समीक्षा होगी। फरवरी 2018 में लखनऊ में आयोजित इंवेस्टर समिट के दौरान हुए समझौते को धरातल पर उतारने की तैयारियों की भी समीक्षा होगी। जिले में अधिक से अधिक औद्योगिक निवेश के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाना प्रदेश सरकार के प्राथमिकता में शामिल हैं। समिट के दौरान कई बड़े औद्योगिक घरानों ने प्रदेश में अरबों रुपये के निवेश के लिए समझौते हुए थे।