Uttarakhand

मिंत्रा कोरियर कंपनी डकैती में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने पानीपत से किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक14/15 जुलाई 2019 की रात्रि में दून यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित मिंत्रा कोरियर कंपनी के मैनेजर विष्णुकान्त शुक्ला पुत्र लालजी शुक्ला हाल नि0 लेन नं0 5ए रुचिपुरा माजराए पटेलनगर दे0दून द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि यूनिवर्सिटी के पास मिंत्रा कोरियर कंपनी के कार्यालय में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को तमंचे व खुंखरियों के बल पर डरा धमकाकर करीब रूपये 100000 की नकदी लूट ली है  तथा मैनेजर की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0. 199/19 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही घटना का अनावरण कर अभियुक्त शुभमए मोहितए सोनितए एवं राहुल के विरुद्ध धारा 395/412 आईपीसी में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया है ’गिरफ्तार सुदा आरोपियों के बयान साक्ष्य संकलन आदि से घटना में पांचवें आरोपी मोनू उर्फ मनोज पुत्र प्रताप निवासी भाऊपुर थाना इसराना जिला पानीपत का शामिल होना प्रकाश में आया’ आरोपी मनोज उर्फ मोनू घटना के समय से ही लगातार फरार चल रहा था एवं ’आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मनोज उर्फ मोनू पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया’ जिस क्रम में ’ थाना नेहरू कालोनी पुलिस’ द्वारा पुलिस टीम गठित कर जनपद पानीपत हरियाणा क्षेत्र में अभियुक्त की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु टीम को रवाना की गयी दिनांक 28/12/19 को पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस आदि माध्यमों से जानकारी कर  मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित आरोपी मनोज उर्फ मोनू को अनाज मंडी थाना सेक्टर 25 जिला पानीपत से लूट में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं लूट के 5200 रुपए सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज दिनांक 29/12/19 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button