जम्मू के मुख्य बस स्टैंड में आतंकवादियों द्वारा दिन दहाड़े ग्रेनेड से हमला

जम्मू। जम्मू के मुख्य बस स्टैंड में आतंकवादियों द्वारा दिन दहाड़े हथगोला फेंके जाने के विस्फोट में 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा हमले में एक की मौत हो चुकी है। सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल भर्ती कराया गया है। विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है इस बीच जम्मू रेंज के आईजी मनीष सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान यासिर भट्ट है। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।सिन्हा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और चश्मदीद के बयान से हमें ये सफलता मिली। साथ ही पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि भट्ट को हिजबुल मुजाहिद्दीन के डिस्ट्रिक्ट कमांडर ने इस हमले का आदेश दिया था। इस कमांडर का नाम फारुख अहमद भट्ट उर्फ उमर था। जम्मू पुलिस ने बस स्टैंड ग्रेनेड हमले के मामले में आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बस स्टेंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। हमलावर कौन थे, कहां से आए थे, इसका स्कैच भी तैयार किया जा रहा है कि हथगोला कहां से फेंका गया। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट को देखते हुए लगता है कि यह हथगोला चीन निर्मित है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जिस जगह विस्फोट हुआ है, उसे पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है। एफएलएल की टीम विस्फोट के तथ्यों को जुटा रही है। इसी बीच राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, डिवीजनल कमिश्नर जम्मू संजीव वर्मा सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बस स्टैंड पहुंचे और विस्फोट स्थल का जायजा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह अटैक बीसी रोड स्थित मुख्य स्टैंड के एग्जिट प्वाइंट पर हुआ। उस समय राज्य पथ परिवहन निगम की बस बस स्टेंड से बाहर निकल रही थी। तभी एक ग्रेनेड बस के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। साथ लगती दुकानों और वहां खड़े लोग ग्रेनेड की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद तमाम इलाके को सील कर दिया गया है। शहर में तमाम नाकों पर वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है। इस घटना के बाद जम्मू संभाग के आईजी मुनीष सिन्हा ने बताया कि विस्फोट में 20 लोग घायल हैं। आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अस्पताल में पहुंचे मुख्य सचिव बी.वी.आर सुब्रामणियम, राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा, आईजीपी जम्मू मुनीष सिन्हा, एसएसपी जम्मू तेजेंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंच गए हैं। उन्होंने बस स्टैंड ग्रेनेड हमले में घायल लोगों से बातचीत की और हमले के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधन को भी निर्देश दिए कि वे घायलों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
नौ महीनों में यह तीसरा बड़ा ग्रेनेड हमला जम्मू मुख्य बस स्टैंड में पिछले नौ महीनों में यह तीसरा बड़ा ग्रेनेड हमला है। इससे पहले 28 दिसंबर 2018 में मुख्य बस स्टैंड के गुम्मट बाजार वाले प्रवेश द्वार पर हमला किया गया था। इसमें चार लोग घायल हो गए थे। उससे पहले उसी साल जून में भी आतंकवादियों ने बीसी रोड स्थित बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर खड़ी पुलिस की फ्लाइंग स्केवड को निशाना बनाते हुए फ्लाई ओवर से ग्रेनेड फेंका था। इसमें आठ लोग घायल हो गए थे।
जम्मू बस स्टैंड ग्रेनेड हमले में घायलों के नाम अभी तक हमले में घायल 31 लोगों की पहचान हो चुकी है। जिनके नाम निम्नलिखित हैं।
1. गौहर अहमद बट्ट (32) पुत्र गुलाम अहमद बट्ट निवासी काजीगुंड
2. मुश्ताक अहमद (40) पुत्र अब्दुल खालिद निवासी काजीगुंड
3. तारिक अहमद बट्ट (31) पुत्र अब्दुल सलाम बट्ट निवासी काजीगुंड
4. शब्बीर अहमद (44) निवासी काजीगुंड
5. शकिल (20) पुत्र बशीर अहमद निवासी काजीगुंड
6. गुलफाम (28) पुत्र इकराम निवासी रूढ़की, उत्तराखंड
7. बनारसी लाल (51) पुत्र शंकर दास निवासी झज्झर कोटली जम्मू
8. बिलाल (25) पुत्र गुलजार निवासी काजीगुंड
9. कुलदीप सिंह (42) पुत्र गरीब सिंह निवासी प्रगवाल जम्मू
10. नीशा (35) पत्नी कुलदीप सिंह निवासी प्रगवाल जम्मू
11. सुख लाल (35) पुत्र दासू राम निवासी छत्तीसगढ़
12. शमशेर अहमद (22) पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी राजौरी
13. चुन्नी लाल (71) पुत्र शिव राम निवासी हरियाणा
14. मोहम्मद फरीद (39) पुत्र मोहम्मद सलाउदीन निवासी बिहार
15. हरजीत सिंह (42) पुत्र जगीर सिंह निवासी गुरदासपुर
16. अहमद (31) पुत्र अब्दुल माकिब निवासी बिहार
17. जमील अली (20) पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी पुंछ
18. दानिश अहमद चौबान (7) पुत्र नजीर अहमद चौबान निवासी बांडीपोरा
19. अब्दुल अहमद (25) पुत्र अली मोहम्मद चौबान निवासी कुलगाम
20. निसार अहमद (42) पुत्र अब्दुल कासिम निवासी अनंतनाग
21. सतपाल (35) निवासी अखनूर
22. राजेश कुमार (25) पुत्र शेर सिंह निवासी बनी बसोहली
23. साहिल अहमद (18) पुत्र बशीर वानी निवासी काजीगुंड
24. तोसिफ अहमद गुलजार (12) पुत्र गुलजार अहमद निवासी कुलगाम
25. अहमद (31)
26. नसीर अहमद (42) पुत्र अब्दुल कबीर बट्ट निवासी अनंतनाग
27. महेंद्र सिंह (35) पुत्र सुदामा राम निवासी तालाब तिल्ला, जम्मू
28. मोहन सिंह (55) पुत्र भगवान सिंह निवासी मीरां साहब, जम्मू
29. सुख देव सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी जानीपुर
30. मोहम्मद रियाज (32)
31. वीरेंद्र कुमार (21) पुत्र जगदीश निवासी अक्कलपुर, जम्मू
मृतक की पहचान
मोहम्मद शारिक पुत्र इंतजार निवासी टोडा, कल्याणपुर अहतमाल, हरिद्वार
ग्रेनेड हमले की चहुतरफा निंदा
मीरवाईज मौलवी उमर फारुक: जम्मू बस स्टैंड पर हुए बम धमाके में एक नागरिक की मौत व कई अन्य के जख्मी होने की खबर से बहुत आहत हूं। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरियों पर हो रहे हमले चिंता का विषय हैं और यह तुरंत रुकने चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती: मैं इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। खुदा से दुआ करती हूं कि सभी जख्मी जल्द ठीक हों। अपराधी खुलेआम घूमते हुए हमें आपस में बांटने और हमें जख्म देने में लगे हैं। इन तत्वों को हम अापस में एकता बनाए रखकर ही नाकाम बना सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डॉ. शेषपाल वैद: मैं मासूम नागरिकों और पुलिसकर्मियों पर इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हमले में जख्मी होने वाले जल्द स्वस्थ हों,यही ईश्वर से प्रार्थना है। आतंकियों की जल्द गिरफतारी के लिए पुलिस को शुभकामनाएं।




