महाकुम्भ मेला 2021 की तैयारियों को लेकर पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार ने पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की
देहरादून। आज दिनांक 23 दिसम्बर, 2020 को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में महाकुम्भ मेला 2021 की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, अभिनव कुमार, प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, संचार, वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कम्भ मेला, ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, केवल खुराना, पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात, श्रीमती विमला गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना, श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसडीआरएफ, श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, मुख्तार मोहसिन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, फायर, अरूण मोहन जोशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, जन्मेजय खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुम्भ मेला सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि बैठक में महाकुम्भ मेला में पुलिस व्यवस्था की समीक्षा कर उत्तराखण्ड पुलिस की सभी शाखाओं- पीएसी, अभिसूचना, फायर, संचार, यातायात, पुलिस, जल पुलिस, बाहरी राज्य से आने वाले पुलिस बल, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की कार्ययोजना को अंतिम स्वरूप दिया गया। साथ ही कुम्भ मेले के दौरान कोविड-19 के मानकों का पूरी तरह पालन कराने एवं ड्यूटी के दौरान प्रत्येक कर्मी को फेस शील्ड का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराने हेतु भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।