National

लोकडाउन को लेकर सबकी निगाहें प्रधानमंत्री के संबोधन पर, जान भी जहान भी होगा मूल मंत्र

नई दिल्ली। कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबले के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के दूसरे चरण और इसके स्वरुप का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह दस बजे ऐलान करेंगे। लॉकडाउन के दूसरे चरण का मूल मंत्र ‘जान भी जहान भी’ होगा प्रधानमंत्री इस आशय का संदेश पहले ही दे चुके हैं। इसीलिए सबकी निगाहें सुबह दस बजे होने वाले पीएम के संबोधन पर लगी हैं कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में किन इलाकों में कौन सी आर्थिक गतिविधियों को छूट मिलेगी।

इन इलाकों में छूट की संभावना लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाए जाने के संकतों के बीच सरकार ने कृषि कार्यो के अलावा कुछ सीमित आर्थिक गतिविधियों को इजाजत दिए जाने के संकेत दिए हैं। सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करते हुए खासकर उन इलाकों में आर्थिक इंजन की गाड़ी को चलाने की छूट दिए जाने की संभावना है जहां कोरोना का प्रभाव बिल्कुल नहीं है।

पीएम के संबोधन का देश को बेसब्री से इंतजार कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए किया गया 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन 14 अप्रैल को ही पूरा हो रहा है। लेकिन इस महामारी के गंभीर खतरों को देखते हुए तमाम राज्य लॉकडाउन को दो हफ्ते बढ़ाने के पक्ष में हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री के मंगलवार को होने वाले संबोधन का देश को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि एक ओर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकारें लॉकडाउन बढ़ाना चाहती हैं।

‘जान भी जहान भी’ मूल मंत्र पर होगा फोकस वहीं दूसरी ओर हकीकत यह भी है कि इस लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को न केवल ठप कर दिया है बल्कि गंभीर संकट में डाल दिया है। उद्योग और कारोबार जगत लॉकडाउन को लेकर बेचैन हो रहा है। तो करोड़ों मजदूरों के अलावा लाखों की संख्या में लोगों के नौकरी-रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है। प्रधानमंत्री ने कोरोना के खतरों के बीच अर्थव्यवस्था और रोजगार के मोर्चे की इन चुनौतियों को देखते हुए मुख्यमंत्रियों के साथ 11 अप्रैल को हुई बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि लॉकडाउन के पहले चरण में ‘जान है तो जहान है’ पर फोकस था। लेकिन विस्तारित लॉकडाउन में ‘जान भी जहान भी’ दोनों ही प्राथमिकताएं रहेंगी। इसकी तैयारियों के लिए ही निर्देशों के अनुरुप सोमवार से कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपने मंत्रालयों में आना शुरू कर दिया। संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी भी दफ्तरों में कामकाज पर लौटने लगे हैं।

देश को तीन जोन में बांटा गया है सरकार ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की रूपरेखा बनाई है उसमें कोरोना की चुनौती के लिहाज से देश को तीन क्षेत्रों रेड, ऐलो और ग्रीन जोन में बांटा गया है। रेड जोन में जहां कोरोना महामारी का संकट है वहां लॉकडाउन के साथ हॉट स्पॉट के इलाकों को सील रखा जाएगा। वहीं ऐलो जोन में जहां कोरोना के मामले ज्यादा नहीं हैं वहां लॉकडाउन के साथ आवश्यक और सीमित आर्थिक गतिविधियों की इजाजत दी जा सकती है। जबकि ग्रीन जोन जहां कोरोना का कोई असर नहीं है उसे संक्रमण से बचाए रखने के उपायों के साथ आर्थिक गतिविधियों को स्थानीय स्तर पर जारी रखने की छूट का प्रस्ताव है।

लॉकडाउन 2 हफ्ते और बढ़ने की संभावना कृषि कार्यो और मंडियों के कारोबार को सोशल डिस्टैंसिंग के साथ सरकार ने पहले ही आवश्यक कार्यो की सूची में रखते हुए छूट दे दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने के एलान से पहले सोमवार को पीएमओ और तमाम मंत्रालयों के आला अफसरों के साथ अंतिम दौर की मंत्रणा की। वैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिसा, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु समेत सात राज्यों ने अपने सूबों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा पहले ही कर दी है। इसीलिए पुख्ता संभावना यही है कि पीएम मोदी भी देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने का ऐलान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button