Uttarakhand

लाॅकडाउन तोड़ने वालों के विरूद्व पुलिस ने की सख्त कार्यवाही

देहरादून। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत जारी लॉक डाउन को आगामी 3 मई तक बढ़ाने तथा उक्त अवधि में लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध  कठोर कार्रवाई करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।  लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है,  इसी क्रम में आज दिनांक 22/04/20 को जनपद पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए वायरस के संक्रमण की संभावना को बढ़ाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 07 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 188 भादवि में 04 गिरफ्तार,  पुलिस एक्ट के तहत 21 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 195 वाहनों के विरुद्ध  चालानी कार्रवाई की गई तथा 23 वाहनों को सीज किया गया।

Related Articles

One Comment

  1. Interesting take on maximizing returns! Thinking about platform security is key – seeing bluestacks game prioritize that with their verification process is reassuring for players in the Philippines & beyond. Good analysis!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button