Uttarakhand
लॉकडाउन के दौरान, आकाश डिजिटल की सेवाओं का प्रतिदिन उपयोग करने वाले एक्टिव यूजर्स की संख्या में चार गुना वृद्धि
देहरादून। कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन ने भारत में एडटेक क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दिया है। आकाश डिजिटल- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के अग्रणी संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसने पिछले साल की तुलना में अपने एक्टिव यूजर्स की संख्या में चार गुना वृद्धि दर्ज की है। आकाश लाइव क्लासेस के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी इसका स्पष्ट उदाहरण है, और यह संख्या अप्रैल 2019 में 6,800 से तीन गुना बढ़कर अप्रैल 2020 में 18,000 हो गई है।
वास्तव में, लॉकडाउन से पहले की तुलना में नामांकन में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है, और मार्च 2020, यानी लॉकडाउन से पहले की अवधि की तुलना में अप्रैल 2020 में दैनिक नामांकन में तीन गुना वृद्धि हुई है। छात्रों की संख्या के मामले में भी अभूतपूर्व वृद्धि नजर आई है, और आकाश आई-ट्यूटर ऐप का प्रतिदिन उपयोग करने वाले एक्टिव यूजर्स की संख्या मार्च 2019 में 7000 से पांच गुना बढ़कर मार्च 2020 में 34,500 हो गई है। यूजर्स की संख्या मार्च 2019 में 7000 से पांच गुना बढ़कर मार्च 2020 में 34,500 हो गई है। आकाश लाइव क्लासेस के यूजर्स की संख्या भी मार्च 2019 में 6300 से तीन गुना बढ़कर अप्रैल 2020 में लगभग 18000 हो गई है।
इस मौके पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (।म्ैस्) के निदेशक एवं सीईओ, श्री आकाश चैधरी ने कहा, ष्।म्ैस् परिवार के लिए श्छात्रों को प्राथमिकताश् देना ही हमेशा से हमारी प्रेरणा का स्रोत रहा है। हमारे एडुटेक प्लेटफॉर्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसे देखकर हमें बेहद खुशी होती है। इसके माध्यम से हम लॉकडाउन अवधि के दौरान और इसके बाद भी घर से पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों को सहायता देना जारी रखेंगे। इस तरह, हम एकजुट होकर कोविड-19 वायरस की वजह से शिक्षा जगत पर आई कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं। आकाश डिजिटल छात्रों को कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है, जिसमें आकाश लाइव, आकाश आई-ट्यूटर और आकाश प्रैक्टेस्ट शामिल है। आकाश लाइव दरअसल ऑनलाइन क्लासेज के जरिए आकाश के सबसे बेहतरीन अध्यापकों को छात्रों से जोड़ता है, जहां किसी भी विषय पर छात्रों के संदेह को तुरंत दूर किया जाता है। यह उन सभी छात्रों के लिए आदर्श है, जिनके घर के आस-पास कोई विश्वसनीय कोचिंग समाधान उपलब्ध नहीं है। आकाश आई-ट्यूटर के जरिए छात्र आकाश के बेहद अनुभवी अध्यापकों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो लेक्चर्स को देखकर अपनी रफ्तार से पढ़ाई कर सकते हैं और सीख सकते हैं। इस तरह छात्र अपनी सीखने की गति के अनुरूप सभी विषयों के कॉन्सेप्ट को और मजबूत बना सकते हैं। आकाश प्रैक्टेस्ट छात्रों को खुद का मूल्यांकन करने का अवसर उपलब्ध कराता है, जहां वे अपने कोचिंग सेंटर के बाहर के छात्रों के साथ स्वयं को प्रतिस्पर्धा की कसौटी पर परख सकते हैं।