News UpdateUttarakhand
इस दिवाली पर कोरोना की जंग में शामिल होगी एलईडी अल्ट्रा वायलेट झालरः कमल प्रीत कौर
देहरादून। इस दीवाली पर कोरोना की जंग में शामिल होने आ रही है एल ई डी अल्ट्रा वायलेट झालर, ये वायलेट रंग की झालर की खासियत है इसकी अल्ट्रा वायलेट तकनीक जो की डिसइंफेक्टेंट का काम करती है।
सबसे बड़ी बात है की इसको हमारे देहरादून के गांव में रहने वाली महिलाओं ने बनाया है। एलईडी ग्रोथ सेंटर थानों की ट्रेनिंग के बाद वहां की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर आजीविका मिशन के तहत ट्रेनिंग पार्टनर राजवीर सिंह सहसपुर, विकासनगर, कालसी में भी लगभग 300 महिलाओं को निशुल्क एलईडी ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं। राजवीर ने बताया की इस कार्य में सीडीओ नीतिका खंडेलवाल, पीडी विक्रम व एनआरएलएम का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।