Uttarakhand
लेड ग्रोथ सेंटर थानो में बनी लाईटों ने बिखेरा अपना जलवा
देहरादून। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घंटाघर की जगमगाहट देखते ही बनती थी, इलैक्ट्राॅनिक लड़ियों से सुसज्जित घंटाघर पर तिरंगा बना देख हर कोई उसकी तारीफ करते नहीं थकता था, जो भी देखता बस देखता ही रह जाता था। आप सबको यह जानकर खुशी होगी कि यह लाईटें मेड इन उत्तराखण्ड हैं जी हां यह लाईटें लेड ग्रोथ सेंटर थानो में प्रशिक्षण लेने वाली गांव की महिलाओं ने बनाई हैं जिनको राजवीरसिंह ने ट्रेनिंग दी है। इन लाईटों को देखकर विश्वास हो गया है कि इस बार दिपावली पर हम सब देहरादून थानों की बनी हुई लाईटों से अपना अपना घर जगमगायेंगे।