Uttarakhand
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी के नैतृत्व में केन्द्र सरकार का किया गया पुतला दहन
देहरादून। दिनांक 5 दिसंबर 2020 को उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पीसीसी प्रांगण राजपुर देहरादून राजपुर रोड देहरादून में एकत्रित हुए जहां पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी के नेतृत्व में किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के बैनर तले किसानों की मांगों को लेकर एवं काला कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए किसान आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में पीसीसी से ओरियंट चौक पर पहुंचे और दिल्ली में तमाम किसान लोग विभिन्न प्रदेशों से एकत्रित होकर केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के विरोध में तीन अध्यादेश जो लाए गए हैं उसको वापस लिए जाने की मांग को लेकर एवं किसानों को न्याय देने की मांग को लेकर किसान आंदोलनरत हैं उनके पक्ष में उनकी मांगे तुरंत बनवाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अंबानी अदानी का पुतला आप के हवाले करते हुए पुतला दहन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी जी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान की भाजपा केंद्र सरकार किसान के विरोध में तीन अध्यादेश लाई है जो कि वर्तमान में देश को देश में निजी करण करते हुए देश को के किसानों को गुलाम बनाना चाहती हैं जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमारी उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से मांग है कि देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय इस प्रकरण का स्वयं तत्काल संज्ञान लें और केंद्र में बैठी गूंगी बहरी भाजपा की सरकार जो कि दिल्ली में पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से तमाम किसान जो अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं उनको लट के जोर पर मारना पीटना करके उनकी आवाज को दबाना चाहती है ऐसी गूंगी बहरी सरकार को महामहिम राष्ट्रपति महोदय अपने स्तर से निर्देशित करते हुए इस मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश और किसानों की मांगों को तुरंत बनवाया जाए किसानों के अधिकारों को बाहर किया जाए और जो किसान खुली हवा में स्वतंत्र रूप में सांस ले रहा था उसी प्रकार किसानों को स्वतंत्रता दी जाए यह निजी करण जो वर्तमान में मोदी सरकार के द्वारा किया जा रहा है अगर यह हो जाता है तो किसान गुलामी की है होता नजर आएगा इसको रोकने के लिए देश के तमाम किसान संगठन एक एकजुट हैं और हम लोग भी उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हैं यदि शीघ्र ही किसानों की मांगों को केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के द्वारा ना माना गया तो हम लोग सड़क से लेकर सदन तक किसान कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी खड़ी रहेगी और भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने के लिए उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक हम लोग कुछ करने के लिए बड़े से बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार की होगी।
उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसानों की संबंधित मांगों को लेकर 4 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन के रूप में जिलाधिकारी महोदय देहरादून के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार दिल्ली को प्रेषित किया ज्ञापन देहरादून कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी जी के नेतृत्व में के द्वारा जिलाधिकारी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री आशीष वर्मा जी को सौंपा गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी विकास चौहान एवं प्रदेश सचिव सुरेश पटेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर के पी सिंह एवं प्रदेश सचिव सुमिता शर्मा बियानी एवं प्रदेश सचिव सुरेश कुमार यादव एडवोकेट एवं प्रदेश सचिव राकेश सोनू एवं प्रदेश सचिव अंजना वशी एवं सोशल मीडिया के प्रदेश प्रवक्ता गुलफाम खान एवं प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक भंडारी एवं पार्षद देविका रानी एवं प्रदेश सचिव अनिल सिंगारी एवं श्री फिलामेंट उनके शाखा अध्यक्ष आशीष कुमार जेटली एवं धर्मपुर विधानसभा के अध्यक्ष शौकीन एवं प्रदेश सचिव सरवन कुमार राजोरिया एवं गढ़वाल मंडल महासचिव सीताराम जायसवाल एवं प्रदेश सचिव संजय कुमार एवं श्रीमती जया भारद्वाज एवं जिला अध्यक्ष पछवा दून राशिद पहलवान एवं गढ़वाल मंडल महासचिव गगन साक्षर एवं पछवा दून के जिला सचिव सोनू भूमिया एवं प्रदेश सचिव यशवीर सिंह यादव एवं शशि सेमवाल अध्यक्ष महिला कांग्रेस रुद्रप्रयाग एवं उपमा गुप्ता एडवोकेट एवं प्रदेश सचिव राकेश शर्मा एवं प्रदेश सचिव दलबीर सिंह वर्तमान एवं सैयद सोभी हसन एवं गढ़वाल मंडल महासचिव कुलवंत सिंह अमन कुमार प्रमोद कुमार एवं फैजल एवं राजपाल सिंह एवं सोमवती देवी एवं आदि अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।