News UpdateUttarakhand

कल्याण समिति ने वाल्मीकि जयंती पर निकाली रैली

देहरादून। उत्तराखंड बाल्मीकि समाज कल्याण समिति द्वारा भगवान महा ऋषि बाल्मीकि की जयंती से पूर्व डीएल रोड चैक से करणपुर बाल्मीकि मंदिर तक रैली निकालकर शिक्षा को अपनाने नशे को दूर भगाने का संदेश दिया। रैली को मसूरी विधायक गणेश जोशी जी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने हाथों में शक्तियां पकड़ी हुई थी जिसमें बड़े सुंदर सुंदर संदेश लिखें थे बेटियों को पढ़ाना है झांसी की रानी बनाना है नशे को दूर भगाना है। परिवार को बचाना है गुरुदेव महर्षि बाल्मीकि जीने की श्री रामायण की रचना जिस पर चल रही है देश की संरचना क्यों हो मजबूर नशे से रहो दूर शिक्षा को अपनाओ नशे को दूर भगाओ आदि बहुत सुंदर सुंदर संदेश लिखे हुए थे ढोल के साथ नारेबाजी करते हुए लोग करणपुर बाल्मीकि मंदिर में पहुंचे समिति की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बबीता सहोत्रा राजपुर विधायक श्री खजान दास जी पार्षद योगी ने महा ऋषि वाल्मीकि जी की मूर्ति पर माला पहनाकर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर बोलते हुए कहां की इस करो ना कालमें बाल्मीकि समाज के लोगों ने अपनी परंपरा निभाई है देहरादून शहर में बाल्मीकि जयंती पर बड़ी-बड़ी शोभायात्रा निकलती थी परंत ुआपके द्वारा शिक्षा को अपनाने नशे नशे से दूर रहने का जो संदेश दिया गया है बहुत ही सराहनीय कदम है इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ बबीता सहोत्रा ने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का समय है और शिक्षा के बिना टेक्नोलॉजी को हम नहीं अपना सकते परंतु बड़े दुख की बात है कि हमारे समाज में आज भी कई कुरीतियां हैं नशा हो गया दहेज प्रथा हो गई हमें इन्हें दूर करना है अपने बच्चों को शिक्षित करना है जब हम शिक्षित होंगे तभी हमारा विकास होगा नशे से हमारे परिवार टूट रहे हैं स्वास्थ्य की भी हानि होती है नशे से भी हमें दूर रहना है आज के दिन हमें महा ऋषि वाल्मीकि की शपथ लेनी है कि हम अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे और नशे से दूर रहेंगे इस अवसर पर पार्षद योगी योगेश महामंत्री राजीव गोदियाल सचिव जॉनी जतिन गोदियाल राकेश अड्डा अजय सतपाल रेशमा सोनिया कुसुम कांता देवी मीनू चड्ढा यशोदा देवी सरोज देवी तारा देवी राजीव आकाश आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button