AdministrationNews UpdateUttarakhand
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कोषागार देहरादून का किया निरीक्षण

देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कोषागार देहरादून का निरीक्षण करते हुए डॅबल लाॅक में स्टाम्प भण्डारण का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने कोषागार का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोषागार की व्यवस्थाएं देखी, समस्त व्यवस्थाएं दुरस्त पाई गई। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, कोषाधिकारी विदुषी भट्ट, सहायक कोषाधिकारी यंशवंत सिंह रावत, सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द्र नेगी सहित कोषागार के कार्मिक उपस्थित रहे।