Uttarakhand
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नगर निकायों में आयोजित सोर्स सेग्रिगेशन सप्ताह का किया शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। नगर निकायों में आयोजित सोर्स सेग्रिगेशन सप्ताह का शुभारंभ जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नगर पालिका रुद्रप्रयाग के वार्ड सुमेरपुर से किया। जनपद के समस्त नगर निकायों में सोर्स सेग्रिगेशन सप्ताह का आयोजन वृहद स्तर पर चलाया गया, जिसमें समस्त वार्डों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी, स्कूली विद्यार्थी, पर्यावरण मित्र की टीम की ओर से घर-घर जाकर लोगों के घर के कूडे़ को गीले व सूखे कूडे़ में अलग-अलग करके दिखाया गया। साथ ही लोगों को सोर्स सेग्रिगेशन के लिए जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा लोगों को बताया गया कि इसी प्रकार कूडे़ को अलग-अलग कर कूडे़ की गाडी में ही डाला जाय। स्कूली बच्चों द्वारा अपने-अपने वार्डो की निगरानी भी की जाएगी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बच्चों के साथ स्वयं घर-घर जाकर कूडे़ को अलग-अलग कर दिखाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों के घरों के साथ ही दुकानों में भी लोगों को जागरूक किया। होटल सचिन, ट्यूलिप में जब जिलाधिकारी व बच्चों ने कूडे के लिए जाया गया तो देखा कि होटल के आगे तो सफाई है, मगर होटलों के पीछे अथाह प्लास्टिक की बोतल, पाॅलिथीन व अन्य सामाग्री पड़ी हुई थी। इसके साथ ही जगह-जगह बड़ी झाड़ी हो रखी है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने होटल मालिकों को एक दिन का समय देते हुए कूडे को साफ कराने व झाड़ी कटाने के निर्देश दिए। कहा कि एक दिन के भीतर सफाई नहीं हुई तो दोनों होटल मालिकों के विरूद्ध जुर्माना अधिरोपित कर कार्रवाई की जायेगी। नगरपालिका व नगर पंचायतों को सड़क मार्गो में पडे़ गोबर को साफ कराने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, सभासद संतोष रावत विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चे, स्थानीय लोग लक्ष्मण सिंह रावत, जागेश्वर, शिव सिंह रावत उपस्थित थे।