AdministrationUttarakhand
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त उप जिलाधिकारियों, चिकित्साधिकारियों एवं नामित सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान सर्विलांस, सैम्पलिंग एवं टीकाकरण कार्यों पर विशेष बल देते हुए इन कार्यों की नियमित समीक्षा करते हुए कारगर योजना के साथ कार्य करने को कहा।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया भारत सरकार कल 26 जून को सीएसआर के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में आक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण हेतु सभी आवश्यक तैयारियां करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आक्सीजन जनरेशन प्लांट का माननीय मुख्यमंत्री जी 26 जून को पूर्वान्ह 11 बजे मुख्यमंत्री एनेक्सी भवन के सभागार से लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करना प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूर्ण तैयारियां कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि जैसा कि विशेषज्ञो द्वारा तीसरी लहर में बच्चों को अधिक प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है ऐसी स्थिति में चिकित्सालयों के निक्कू वार्ड में सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जांए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में आने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए रहने की सुविधा चिकित्सालय के नजदीक किए जाने की व्यवस्था करें।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम टीकाकरण कार्यों में और अधिक तेजी लाने के साथ ही टीके की कोई भी डोज बर्बाद ना हों इसका विशेष ध्यान रखे जाने को कहा। उन्होंने विकासखण्ड डोईवाला एवं विकासनगर में टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित एमओआईसी को टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने तथा उप जिलाधिकारी डोईवाला एवं विकासनगर को टीकाकरण बढाये जाने हेतु स्थानीय जनप्रनिधि का सहयोग प्राप्त करते हुए विभिन्न माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सर्विलांस अधिकारी एवं एवं समस्त एमओआईसी को वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार जम्बो साईट बढाये जाने को कहा ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कार्य किया जा सके।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अविस्थत सीमा चैक पोस्ट पर बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग करवाये जाने के साथ ही इस कार्य नियमित निरीक्षण/समीक्षा करने को कहा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से जनपद में आने वाले वाहन एवं व्यक्तियों का विवरण तथा प्रत्येक व्यक्ति की यात्रा विवरण भी चैक पोस्ट पर सैम्पलिंग के दौरान प्राप्त करने तथा इस कार्य में पुलिस की सहायता प्राप्त करने को कहा।
जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में अनलाॅक की प्रक्रिया गतिमान है तथा धीरे-धीरे बाजार एवं सभी प्रकार की दुकानें खुल रही हैं। उन्होंने जनमानस से कोविड बिहेवियर अपनाने का अनुरोध किया तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही अपने आसपास साफ-सफाई अपनाते हुए बार-बार हाथ धोनें तथा नियमित सेनिटाइजर का प्रयोग करने कहा। उन्होंने जनमानस से कहा कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाईन का पालन करें तथा अन्य को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोविड बिहेवियर का पालन एवं टीकाकरण से ही कोविड बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है, उन्होंने सभी जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवायें तथा अपने परिजनों को भी टीका लगवायें।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 48 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 111030 हो गयी है, जिनमें कुल 106285 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 682 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 6886 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 23 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 24 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 60791 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 05 व्यक्तियों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन पर आज कोई काॅल प्राप्त नही हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 71 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।