जनमत जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा पत्रकारिता व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
देहरादून। जनमत जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) देहरादून उत्तराखंड ने मसूरी में माॅल रोड़ स्थित एक होटल में एक सम्मान समारोह अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षा व सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किए जाने वाले विभूतियों को चयनित कर ’अवार्ड 2019’ से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के पूर्व युवा कल्याण राज्यमंत्री सुशील राठी ने शिरकत की ।
जनमत जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड के अध्यक्ष बालेश गुप्ता जी व मुख्य अतिथि सुशील राठी जी द्वारा चयनित विभूतियों को शाॅल उढाकर, मोमेंटो व स्मृति देकर अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये लोगों में मुख्य रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रैस क्लब मसूरी के अध्यक्ष-देवेन्द्र उनियाल जी, एक्टिव प्रैस क्लब के अध्यक्ष-सूरतसिंह रावत जी, प्रैस क्लब के संरक्षक-प्रेमसिंह जी, एवं मसूरी के वरिष्ठ पत्रकार सुनील सोनकर जी,सुनील सिलवाल जी, दीपक रावत जी, विजेन्द्रसिंह पुण्डीरजी, अजीत कुमार जी, नीरजसिंह जी, को अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पुरोला श्रीमती मंजू कनौजिया जी को अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया एवं शिक्षा के क्षेत्र में साथ ही सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इंडियन एकेडमी कालिदास रोड देहरादून की स्वामी/संचालिका दिव्या सोनी जी को अवार्ड 2019 देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर मसूरी की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती माधुरी टम्टा जी को अवार्ड 2019 देकर सम्मानित किया गया साथ ही मसूरी कैंट में समाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर मसूरी छावनी परिषद के उपाध्यक्ष महेश चंद जी को अवार्ड 2019 देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष बालेश गुप्ताजी ने की व कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा जी के सांसद प्रतिनिधि पूर्व पार्षद विकास चौहान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैंट बोर्ड की सभासद पुष्पा परिहार एवं सभासद रमेश कनौजिया एवं देहरादून के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार यादव एवं स्थानीय फिल्मों में अभिनेता की भूमिका निभाने वाले प्रेम कश्यप एवं मसूरी क्षेत्र में स्थानीय फिल्मों को आकर्षित करने वाले निर्माता.निर्देशक श्री मनोज टम्टा, उर्मिला देवी, नीलम चौहान, राकेश, सोनू, अमजद खान, मौहम्मद खलिद, अखिलेश कुमार, नेहरूजी, एस चावला, जितेन्द्र कुमार, श्रीमति पूनम अग्रवाल, युवा नेता दीपक तमता, जगजीत कुकरेजा, श्रीमती मोना बख्शी आदि अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।