जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए चार आतंकी, पत्थरबाज भी मारा गया
जम्मू। सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के जंगलों में दो भीषण मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। तीन आतंकी पुलवामा व एक कुपवाड़ा में मारा गया। पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शनों में एक पत्थरबाज की भी मौत हो गई। सुरक्षाबलों को पुलवामा के चटपोरा क्षेत्र में स्थित थुमना गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया और आतंकियों को घेर लिया। आतंकियों ने एक घर में घुसकर कुछ लोगों को बंधक बना लिया। सुरक्षाबलों ने बंधकों को आतंकियों के चंगुल से बाहर निकाला और उस घर को उड़ा दिया, जिसमें आतंकी छिपे थे। दो आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए, जबकि तीसरा आतंकी गोलीबारी करता रहा। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद सुरक्षाबलों ने तीसरे आतंकी को भी मार गिराया। तीनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की। इस दौरान, मुठभेड़ का पता चलते ही भीड़ घरों से बाहर निकल आई और सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने उन्हें भी तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले भी दागे। सुरक्षाबलों ने पैलेट गन का भी इस्तेमाल किया।हिंसक झड़पों में एक पत्थरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पुलवाम ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान फैजान अहमद खान के रूप में हुई है। उधर, कुपवाड़ा में सुबह सुरक्षाबल त्रेहगाम के जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे थे। अचानक वहां छिपे आतंकियों ने जवानों पर गोलाबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया। उसका शव भी बरामद कर लिया गया है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
शोपियां में तीन जवान घायल दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को आतंकी हमले में सेना के तीन जवान घायल हो गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। शुक्रवार तड़के शोपियां के अहगाम इलाके के निकट सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल का दल इलाके में स्थित आर्मी गुडविल स्कूल की सुरक्षा में तैनात था। इस दौरान वहां दो से तीन आतंकी आए और उन्होंने छिपकर सैन्य दल पर पहले हथगोला फेंका और इसके साथ ही गोलियों की बौछार कर दी। इस हमले में सेना के तीन जवान घायल हो गए।