जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 2 दो आतंकी मारे गए, ऑपरेशन जारी
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुठभेड़ शोपियां के सुगु इलाके में हो रही है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 2 आतंकवादियों को मार गिराया, ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि दो-तीन आतंकी गांव में घिरे हुए हैं। शोपियां जिले में इस सप्ताह ये तीसरी मुठभेड़ हो रही है। बीती दो मुठभेड़ों में 9 आतंकी मारे जा चुके हैं।
शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह करीब साढ़े 5 बजे मुठभेड़ शुरू हुई । सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादी को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, 44 आरआर और सीआरपीएफ शामिल है। बता दें कि शोपियां में तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुठभेड़ शोपियां के सुगु इलाके में हो रही है। पुलिस और सुरक्षाबल जवाब दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 2 आतंकवादियों को मार गिराया, ऑपरेशन जारी है। शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। उससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर समेत पांच आतंकियों को ढेर किया था। रविवार को आतंकियों के खिलाफ इस साल के सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें एक साथ पांच आतंकी मारे गए थे। बता दें कि बीते दिनों हुई शोपियां मुठभेड़ को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि हाल के अभियानों में हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकवादी मारे गए हैं। पिछले दो हफ्तों में, 9 बड़े ऑपरेशन किए गए, जिसमें 22 आतंकवादियों का खात्मा किया गया है। इनमें आतंकी संगठनों के छह शीर्ष कमांडर शामिल हैं। वहीं, सीमा पार घुसपैठ की फिराक में बैठे आतंकियों की संख्या के बारे में उन्होंने कहा कि यह संख्या 150-250 है। इसमें 150 आतंकी जम्मू संभाग में और 125 आतंकी कश्मीर संभाग में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। पुंछ LoC पर भारतीय जवानों ने लंग्योट इलाके में 3 घुसपैठिए मार गिराए
जानकारी हो की मंगलवार को जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा से लगते मेंढर सेक्टर के लंगेट इलाके में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे तीन घुसपैठियों को सतर्क जवानों ने मार गिराया था। हालांकि सेना ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया हुआ है। सूत्रों से मिली पिछले कई हफ्तों से गुलाम कश्मीर में बैठे आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। इससे पहले भी सेना ने जिला राजौरी LoC पर स्थित कलाल में तीन जबकि कालाकोट में एक आतंकी को घुसपैड के दौरान मार गिराया था। गत सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि को एक बार फिर गुलाम कश्मीर से कुछ घुसपैठियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया। इनकी संख्या सात के करीब बताई जा रही है। परंतु सतर्क भारतीय जवानों ने इस प्रयास को विफल बनाते हुए तीनों घुसपैठियों फेंसिंग के पार ही मार गिराया। बाकी चार वहां से भागने में सफल रहे। लंगेट इलाके में जंगल में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अभी जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुंछ नियंत्रण रेखा से सटे खड़ी कड़माला इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों ने गत सोमवार शाम को भी करीब 7.40 बजे सीज फायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था। पहले तो सेना ने चौकियों पर गोलीबारी की परंतु बाद में मोर्टार दागना शुरू कर दिए। भारतीय जवानों ने भी इसका कड़ा जवाब दिया। भारतीय जवान इस दौरान सीमा पर पूरी सतर्कता बरते हुए थे। पाकिस्तानी सैनिक दरअसल ये गोलाबादी घुसपैठ के इरादे से कर रहे थे। भारतीय जवानों द्वारा की जा रही जवाबी गोलाबारी में अपने मकसद को कामयाब न होते देख पाकिस्तानी सैनिकों ने रात 12 बजे के करीब मेंढर के मनकोट इलाके में भी गोलाबारी शुरू कर दी।
इस गोलाबारी की आड़ में पाकिस्तान की ओर से करीब सात घुसपैठियों ने लंग्योट सेक्टर से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास किया। भारतीय जवान पहले से ही सतर्कता बरते हुए थे। इससे पहले की घुसपैठिए फेसिंग को लांघ भारतीय सीमा में प्रवेश करते भारतीय जवानों ने तीन घुसपैठियों को फेंसिंग के उस पर ही मार गिराया। घुसपैठियों की संख्या सात के करीब बताई जा रही है जबकि तीन साथियों के मारे जाने के बाद चार घुसपैठिए वापस पाकिस्तान सीमा में भाग गए। सूत्रों का कहना है कि तीनों घुसपैठियों के शव अभी भी फेसिंग के पास पड़े हुए हैं। सेना ने अभी तक इन घुसपैठियों के मारे जाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मारे गए तीनों घुसपैठिए आतंकवादी थे या पाकिस्तानी सेना के बैट टीम के कमांडो।