गंगनहर में बहे युवक को तलाश करने की मांग को लेकर लगाया जाम
हरिद्वार। गंगनहर में बहे युवक को तलाश करने की मांग को लेकर परिजन-क्षेत्रवासियों ने प्रेमनगर आश्रम पुल पर जाम लगा दिया। करीब पंद्रह मिनट तक चले जाम से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। आनन फानन में पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाने का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया।
ज्वालापुर क्षेत्र की राजीव नगर बस्ती का रहने वाला 18 वर्षीय सन्नी पुत्र रमेश पास के ही सतनाम साक्षी गंगा घाट पर नहाने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण सन्नी तेज बहाव की चपेट में आ गया। सन्नी के गंगनहर में बह जाने की सूचना उसके साथ आए दोस्त ने परिजन को दी।
आनन फानन में परिजन एवं क्षेत्रवासी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर जल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन चलाने में असमर्थता व्यक्त कर देने से परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजन क्षेत्रवासियों ने प्रेमनगर पुल पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिसकर्मी आनन फानन में मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाने की बात कहकर परिजन का गुस्सा शांत कर जाम खुलवाया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवक की तलाश कर रहे हैं।