MP के सीएम कमलनाथ के बेटे को झटका,प्रवर्तन अनुभाग को जमीन का कब्जा वापस लेने और उस पर बने हॉस्टल को तोड़ने का निर्देश

गाजियाबाद। देश के नामी प्रबंधन संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आइएमटी) की 10,841 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने सचिव की अध्यक्षता वाली जांच समिति के फैसले पर मुहर लगा दी है। साथ ही प्रवर्तन अनुभाग को जमीन का कब्जा वापस लेने और उस पर बने हॉस्टल को तोड़ने का निर्देश दे दिया गया है। मंगलवार को इस बारे में आइएमटी प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया जाएगा। ज्ञात हो, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे बकुल नाथ इस संस्थान के अध्यक्ष हैं। भाजपा पार्षद राजेंद्र त्यागी ने राजनगर सेक्टर-20 में आइएमटी परिसर के अंदर जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया था। राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में राजेंद्र त्यागी ने कहा था कि 1968 में गाजियाबाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (अब जीडीए) ने लाजपत राय कॉलेज के लिए 54049.25 वर्ग गज भूमि लाजपतराय स्मारक महाविद्यालय सोसायटी को आवंटित की थी। बीच में 10841 वर्ग मीटर जमीन का विवाद था। इस बीच आइएमटी का अवैध तरीके से निर्माण कर दिया गया। वर्ष 1977 में स्टे खारिज होने के बाद मुक्त हुई जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया। इस मामले मे जीडीए ने सचिव संतोष राय की अध्यक्षता वाली समिति से जांच कराई। पाया कि स्टे से मुक्त जमीन् आवंटित की गई थी। 1994 तक आवंटन राशि जमा कराने के लिए नोटिस भेजे गए, लेकिन धनराशि जमा नहीं कराई। ऐसे में जमीन पर अवैध कब्जा है। समिति ने आवंटन निरस्त करने की संस्तुति की थी।