Uncategorized
भारत और अमरीका ‘टू प्लस टू’ संवाद का भविष्य अधर में
अमरीका में सीआईए निदेशक माइक पोंपियो के विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्ति की पुष्टि होने के बाद भारत और अमरीका के बीच उच्च स्तरीय कूटनीतिक संवाद (टू प्लस टू) उनके समक्ष प्रमुख चुनौतियों में से एक हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पिछले साल व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद टू प्लस टू संवाद की घोषणा की गई थी।
इस संवाद में भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तथा अमरीका की तरफ से उनके समक्ष शामिल हैं। ट्रंप ने मंगलवार को विदेश मंत्री पद से रेक्स टिलरसन को हटाने और उनके स्थान पर पोंपियो की नियुक्ति की घोषणा की। पद संभालने से पहले पोंपियो की नियुक्ति की पुष्टि सीनेट की तरफ से की जानी है।