टीएचडीसी में सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
ऋषिकेश। स्वतंत्रता दिवस पर डी.वी. सिंह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कारपोरेट कार्यालय ऋषिकेश में राष्ट्र ध्वज फहराया साथ ही टीएचडीसी परिवार को संबोधित भी किया जिसका सीधा प्रसारण निगम के आधिकारिक फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल पर किया गया। इस अवसर पर विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक), जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), आर. के. विशनोई, निदेशक(तकनीकी) एवं बी. पी. गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी भी उपस्थित रहे। टिहरी व कोटेश्घ्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं के साथ साथ उत्तर प्रदेश धुक्वा लघु जल विद्युत परियोजना की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्घ्थापित क्षमता 1537 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्घ्पादक संस्घ्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्घ्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्घ्त संस्घ्थान है।