आईएमए केंद्रीय विद्यालय में नियुक्त अध्यापक के घर में लगी आग
देहरादून। दिनांक14.11.20 को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से समय 22ः00 बजे थाना प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि आईएमए केंद्रीय विद्यालय स्टाफ क्वार्टर में आग लगी है इस सूचना पर थाना क्षेत्रअंतर्गत प्रेमनगर चौक पर नियुक्त फायर टेंडर को इसकी सूचना दी तथा थाना नाइट अधिकारी के द्वारा बिना देरी किये फायर टेण्डर को अपने साथ स्टाफ क्वार्टर्स ले जाकर प्रशांत भारद्वाज जी के मकान में लगी आग को बुझाया गया। आग के संबंध में आस-पड़ोस अन्य लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि जिस क्वार्टर में आग लगी है वह प्रशांत भारद्वाज जी का है और वह दीपावली मनाने अपने परिवार सहित मेरठ गए हुए हैं। आतिशबाजी के कारण उनके क्वार्टर के बाहर बालकोनी पर रखी कॉपी किताबें वाशिंग मशीन व एलपीजी गैस सिलेंडर पर आग लग गई। सूचना पर बिना देरी किए त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्परता से प्रेम नगर चौक पर नियुक्त फाइर टेण्डर व रात्रि अधिकारी व चीता कर्मचारी गणों के द्वारा कड़ी मेहनत से आग पर काबू करते हुए बुझाया गया तथा बड़ी घटना होने से बचाया गया इस संबंध में आस पड़ोस के अन्य अध्यापकों के द्वारा फायर सर्विस तथा पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद देकर अभिवादन किया