AdministrationNews UpdateUttarakhand
आई.जी. गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के सकुशल आयोजन हेतु दिये गये निर्देश
देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल द्वारा *परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों* को आगामी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के सकुशल आयोजन हेतु *निम्न निर्देश निर्गत किये गये :-
जनपदों में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए *आयोजन/कार्यक्रम स्थलों,रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, पार्किंग स्थलो, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थल, स्नान घाटों* आदि क्षेत्रों में शान्ति/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध करते हुए *मोबाईल पार्टियां* नियुक्त कर *दिन व रात्रि गश्त/वाहन चैकिंग* आदि कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने पाये *एवं कानून व्यवस्था अक्षुण्ण बनी रहे।*
*गणतंत्र दिवस 2023 के सुअवसर* पर *विशेष सतर्कता* बरतने हेतु अभिसूचना तंत्र को सतर्क एवं सक्रिय करते हुए *अपने-अपने जनपदों में महत्वपूर्ण संस्थानों/स्थानों में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों तथा उनमें सम्मिलित होने वाले महानुभावों की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था* हेतु आवश्यक पुलिस प्रबन्धन सुनिश्चित किया जाय ।
*महत्वपूर्ण समारोह स्थलों पर मैटल डिटेक्टर एवं एन्टी सबोटाज चैकिंग* की कार्यवाही समय से पूर्ण करा ली जाए।
प्रति वर्ष *गणतंत्र दिवस* के अवसर पर सभी *स्कूलों/राजकीय कार्यालयों/सार्वजनिक प्रतिष्ठानों* आदि पर *ध्वजारोहण एवं विभिन्न सांस्कृतिक* आयोजन किये जाते हैं। जिसमें *विभिन्न महानुभावों द्वारा भी प्रतिभाग* किया जाता है। उक्त के दृष्टिगत *समारोह के आयोजकों से सम्पर्क स्थापित कर सम्भावित भीड़ का आंकलन कर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।*