Uttarakhand
होमगार्डस को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ
देहरादून। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून मैं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 16 प्लाटून कमांडरो तथा 04 ब्लॉक ऑर्गनाइजर को उनका 9 माह का प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए उन्हें होमगार्ड की मुख्यधारा में सम्मिलित किया।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महोदय द्वारा मुख्यधारा में शामिल होने वाले होमगार्ड प्लाटून कमांडरो व ब्लॉक ऑर्गनाइजरो को भविष्य में पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह के दौरान महोदय द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बाह्य तथा अंतरिक्ष कक्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया।
पुलिस लाइन देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु दिनांक 06-03-19 को 16 प्लाटून कमांडर (11 पुरुष, 5 महिला) तथा 5 ब्लॉक ऑर्गेनाइजर कुल 21 प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण हेतु आगमन किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान एक प्रशिक्षु का अन्यत्र चयन होने के कारण उसके द्वारा त्यागपत्र दिया गया था, कुल 20 प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण पूर्ण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को अन्तः कक्ष में विधि विज्ञान, कानून, एमवी एक्ट, साइबर क्राइम, आपदा प्रबंधन, होमगार्ड से संबंधित विषय तथा बाह्य कक्ष में पुलिस ट्रेनिंग, पदादी प्रशिक्षण, फील्डक्राफ्ट, शस्त्र प्रशिक्षण एवं शारीरिक प्रशिक्षण में योगा, यूएसी का प्रशिक्षण दिया गया।