हिट एंड रन मामले में फरार अभियुक्त वाहन सहित गिरफ्तार**
देहरादून। कल दिनांक-22/11/19 को थाना राजपुर की पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा मैक्स अस्पताल के निकट किशन छेत्री पुत्र स्वर्गीय श्री चंद्र बहादुर छेत्री निवासी ग्राम जैतनवाला, थाना कैंट, देहरादून को सुबह लगभग 6:00 बजे टक्कर मार दी गई और टक्टर मारकर अज्ञात वाहन स्वामी अपने वाहन सहित फरार हो गया,चैटिल को उपचार हेतु दून अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया, बाद पंचायत नामा कार्यवाही निरीक्षण घटनास्थल करने पर घटना स्थल के आसपास कार के टूटे हुए प्लास्टिक के टुकडे बरामद हुए, जिसका मिलान वाहनों से किया गया तो टूटे हुए टुकड़े स्विफ्ट डिजायर कार के पाए गए, जिसके बाद आसपास के cctv फुटेज देखने पर घटना प्रातः 06:22 बजे की होना पाया गया, दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट डिजायर कार के संबंध में आस-पास सभी वर्कशॉप में जाकर मालूमात करने पर एक वाहन स्विफ्ट डिजायर कार न्यू पॉपुलर वर्कशॉप निकट d i t कॉलेज पर खड़ी होना व रिपेयरिंग का कार्य किया जाना पाया गया। घटनास्थल पर मिले कार के टुकड़ों का मिलान वर्कशॉप पर खड़ी कार से किया गया तो उक्त टुकडे उसी कार का होना पाया गया। काफी इंतजार करने पर रात के समय एक व्यक्ति उक्त वाहन को लेने आया, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह उधम सिंह नगर से देहरादून शादी समारोह में आया था तथा दिनांक 22/11/19 को प्रातः 6:00 बजे लगभग वह अकेले वाहन कार स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UK06AV2223 से मसूरी से देहरादून को जा रहा था, मैक्स अस्पताल से कुछ पहले उसे झपकी आने के कारण सड़क किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति को गाड़ी से टक्कर लग गई तथा वह घबराकर वाहन सहित मौके से भाग गया। उक्त व्यक्ति/ अभियुक्त को अंतर्गत धारा 279/304A/201 IPC के तहत गिरफ्तार किया गया।