News UpdateUttarakhand
जो कहा वो किया, जो कहेंगे वह करेंगेः श्याम जाजू
-देहरादून की राजपुर विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली में बोले भाजपा प्रदेश प्रभारी
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र हो या राज्य सरकार केंद्रीय नेतृत्व हो या राज्य नेतृत्व जो कहता है वह करता है। राजपुर विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रभारी श्याम जाजू ने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई राजनीतिक दल सेवा कार्य के लिए आगे नहीं दिखा कुछ ने किया भी तो केवल टोकन के तौर पर जाजू ने केंद्र सरकार की प्रशंसा में कहा कि आज हम जब भारत चीन ,भारत पाकिस्तान, उड़ीसा बंगाल में तूफान, दिल्ली उत्तराखंड में भूकंप, जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं तब हमारा नेतृत्व दृढ़ता के साथ निर्णय ले रहा है
उन्होंने केंद्र सरकार के धारा 370, तीन तलाक, राम मंदिर, 20 लाख करोड़ के पैकेज, रेहड़ी पटरी वालों को बिना गारंटी लोन, महिला सीनियर सिटीजन किसानों के खातों में सीधा पैसा भिजवाना ,किसानों द्वारा पूरे देश की किसी भी मंडी में अनाज बेचे जाने, वन रैंक वन पेंशन का निर्णय नमामि गंगे एवं उत्तराखंड को ऑल वेदर रोड रेल मार्ग जैसे निर्णयों को याद दिलाते हुए कहा कि घंटों लग जाएंगे पर केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सूची समाप्त नहीं होगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह से उत्तराखंड को नेतृत्व दिया है महामारी से उत्तराखंड को बचाए रखा है और आने वाले प्रवासियों के रोजगार के लिए जिस तरह से वे प्रयासरत हैं उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस के साथ विकास कार्य करने की नीति के साथ आज प्रदेश की जनता खड़ी है विपक्षी बौखलाए हुए हैं अनर्गल बयान दे रहे हैं। इससे पूर्व रैली को संबोधित करते हुए राजपुर विधायक खजान दास में अपनी विधानसभा में किए जा रहे विकास कार्यों का ब्यौरा दिया उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री का सहयोग निरंतर मिल रहा है जिस से वे अपनी विधानसभा मैं निरंतर कार्यकर्ताओं के सहयोग से विकास कार्य करवा रहे हैं। रैली में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, दर्जा राज्यमंत्री रविंद्र कटारिया, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा, महानगर महामंत्री सतेंद्र नेगी, रतन चैहान, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग भाटिया, मंडल अध्यक्ष विजय थापा, विशाल गुप्ता, रैली सह संयोजक सुनील शर्मा, महेश गुप्ता, मधु भट्ट, पूनम शर्मा, कुसुम कंडवाल सहित राजपुर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।