कोरोना वायरस से मुक्ति को किया हवन यज्ञ
विकासनगर। कोरोना जैसी बीमारियों को बढ़ने से रोकने और कोरोना वायरस से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए नवयुवक रामलीला समिति द्वारा तिकोना पार्क नई कालोनी डाकपत्थर में सामूहिक यज्ञ, हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान लोग सपरिवार पहुंचकर हवन में आहूति देकर वातावरण को स्वच्छ कर धर्मलाभ उठाया। रविवार को काफी संख्या में लोग हवन के लिए सामग्री जैसे कपूर, गूगल, लोबान, इलायची, लौंग, जावीत्राी, देशी घी आदि अपनी इच्छानुसार ले कर आए और उन्होंने सपरिवार हवन में आहुति दे कर वातावरण को स्वच्छ कर धर्मलाभ उठाया। इस मौके पर नवयुवक रामलीला समिति डाकपत्थर के अध्यक्ष नीरज चैहान ने कहा कि आज कोरोना जैसी बीमारियां उभर रही है, इसे बढ़ने से रोकने के लिए हवन यज्ञ सबसे बेहतर उपाय है। इसलिए समिति द्वारा कोरोना वायरस से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं आर्य समाज डाकपत्थर द्वारा साप्ताहिक सत्संग में कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए यज्ञ में आहूति डालकर यज्ञ संपंन किया गया। आर्य समाज के प्रशासक अरविंद शर्मा एव चंद्र प्रकाश शास्त्राी ने सभी से अनुरोध् किया कि सभी लोग अपने घरों में यज्ञ अवश्य करे। क्योंकि कोरोना वायरस से बचने से यज्ञ ही एकमात्रा उपाय है। यज्ञ के समय सुशील कुमार कुक्की, पल्लवी आर्य, आशीष, सत्यपाल, एपी सिंघल, नितिन शर्मा, राजेश वर्मा, आदित्य वर्मा आदि मौजूद थे।