AdministrationNews UpdateUttarakhand
हर्षोल्लास से मनाया गया पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 75 वां गणतंत्र दिवस
देहरादून। दिनांक 26 जनवरी 2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में राष्ट्रीय महापर्व 75 वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर माननीय मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति की नामित अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा, शैक्षिक विभाग, भा. सै. अका. देहरादून ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाई. विद्यालय के स्काउट्स एवं गाइड्स ने हर्षनाद कर गणमान्य अतिथि का स्वागत किया तथा एन. सी. सी. की छात्राओं ने सलामी दी. गौरवपूर्ण पुण्य दिवस पर आज विद्यालय प्रांगण तिरंगा रंग की छटा से सराबोर दिखा।
सर्वप्रथम माननीय मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की । विद्यालय प्राचार्य माम चन्द जी ने मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा जी का हरित स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य महोदय ने सभा को संबोधित किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । महोदय ने विद्यार्थियों से कहा कि आप इस देश का भविष्य हो ।आपको तन- मन से इस देश की सेवा करनी है । उन्होंने बालिकाओं को लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा का उदाहरण देते हुए; उन जैसा बनने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विद्यार्थियों में देश पर मर मिटने के लिए उत्साह भरा। प्राचार्य जी ने कारगिल में तैनात सैनिकों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे विपरीत परिस्थितियों में रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं। अतः हम सभी का भी यह कर्तव्य होना चाहिए कि देश के विकास में भी अपना योगदान दें।
उसके पश्चात प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने ‘ ए मेरी जमीन………….’ गीत पर जोशीला नृत्य प्रस्तुत कर समस्त दर्शकों में देशभक्ति की भावना का संचार किया। उसके बाद नवी कक्षा के छात्र आतिर एवं कक्षा आठवीं कि छात्रा शीतल ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व , संविधान निर्माण सभा एवं उसके कार्यों पर उल्लेख किया । तदुपरांत ‘मैं भारत का जवान हूं’ कविता लेकर प्रस्तुत हुई एक छात्रा अनुवेषा ने भारतीय सैनिकों के जोश एवं उत्साह के वर्णन से सबको भावविभोर कर दिया । तत्पश्चात माध्यमिक विभाग के छात्राओं द्वारा वंदे मातरम लहरा दो अन्य मिले-जुले की तो पर अपनी अनेक नृत्य कलाएं प्रस्तुत की गई।
इस शुभ अवसर पर ग्रीन ग्रुप गुरुकुल में विद्यार्थियों एवं उनके मेंटोस श्री पीयूष निगम जी को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल मिश्रा गीता मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में गरीबों के सहयोग के लिए प्रशंसनीय कार्य किया 50 विद्यालयों में से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
एसजीएफआई में प्रतिभागी टीम प्रतिभागी फुटबॉल टीम को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इसके बाद मुख्य अतिथि ने विद्यालय को संबोधित किया और 75 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने कहा कि सदियों की गुलामी के बाद स्वतंत्रता मिलना इतना आसान नहीं था, मगर देशभक्तों ने अपने बलिदान से हमें आजादी दिलाई है। हमें इस आजादी की रक्षा करनी चाहिए और हमेशा उनके बलिदान को याद करना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम किसी भी स्तर पर रहकर अपने देश की सेवा कर सकते हैं ;हमें ईमानदार रहते हुए अपने देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।