AdministrationNews UpdateUttarakhand

हर हाथ तक पहुंचे मदद का नंबरः नशा मुक्ति हेल्पलाइन का हो व्यापक प्रचार-प्रसार -सीडीओ

देहरादून। समाज को नशे की बुराई से मुक्त करने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देहरादून रायवाला में राजकीय नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से अब नशा पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क परामर्श, चिकित्सा और पुर्नवास की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वैच्छिक संस्था एसपीवाईएम के सहयोग से नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है।

      मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने जरूरतमंद लोगों तक सरलता से इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र के हेल्पलाइन नंबर 9625777399 का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। सभी विभागों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों, सामुदायिक केंद्रों, ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी सहायकों, पुलिस थानों के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को समय पर नशा मुक्ति केंद्र से सहायता मिल सके।

Related Articles

Back to top button