AdministrationNews UpdatePoliticsUttarakhand
हल्द्वानी प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कॉन्ग्रेस ने किया स्वागत
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उपनेता भवन कापड़ी हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेयेश और कॉन्ग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कथित हल्द्वानी बनभूल पुराअतिक्रमण प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वहां के चार हजार परिवारों को बेदखल किए जाने के फैसले पर स्टे दिए जाने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर न्यायालय का आभार व्यक्त किया है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को “सही दिशा में उठाया गया सही कदम “बताया हे और कहा है की भारी सर्दी के इस मौसम में और पिछले 100.सालौ से यहां के नागरिकों के वहां रहने के दावो के बीच में अचानक उनकी बेदखली का जो फैसला हाई कोर्ट से आया था ,सुप्रीम कोर्ट ने उसमें सुधार कर दिया है ।
कांग्रेस के सभी नेताओं ने उम्मीद जाहिर की है कि सुप्रीम कोर्ट अगली तारीख में भी जन आकांक्षाओं के अनुरूप अपना निर्णय जारी रखेगा, और जो अचानक बेदखल कि आपदा यहां के लोगों के ऊपर आ गई थी उनसे उन्हें स्थाई मुक्ति मिल सकेगी।