हडको, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को हिन्दी में किए जा रहे उत्कृश्ट कार्यों के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान करने की घोशणा की गई
देहरादून। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाशा विभाग, नगर राजभाशा कर्यान्वयन समिति, नराकास (कार्यालय-2), राजभाशा विभाग, ओएनजीसी, देहरादून की प्रथम छमाही बैठक वर्श 2021-22 आज दिनांक 18.06.2021 को जिसका आयोजन वेबेक्स के माध्यम से किया जिसमें नरेंद्र मेहरा, सहायक निदेशक(कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय(उत्तर), गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेष की अध्यक्षता में राम राज द्विवेदी, सदस्य सचिव-नराकास-2, राजभाशा विभाग, ओएनजीसी, देहरादून के द्वारा बैठक में हर्श के साथ यह अवगत कराया कि हडको, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को हिन्दी में किए जा रहे उत्कृश्ट कार्यों के लिए प्रथम पुरस्कार (षील्ड एवं प्रषस्ति पत्र) प्रदान करने की घोशणा की गई। क्षेत्रीय प्रमुख एवं सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नराकास (कार्यालय-2), राजभाशा विभाग, ओएनजीसी, देहरादून को धन्यवाद दिया।
इस बैठक में बलराम सिंह चैहान, उप प्रबंधक(आई.टी.)/हिन्दी नोडल अधिकारी(राजभाशा) एवं जगदीष चन्द्र पाठक, सहायक प्रबंधक(वित्त)/नोडल सहायक(राभा) ने भाग लिया।