गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने किया राशन वितरण आरम्भ

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में चल रही जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा के साथ, गुरु के लंगर, चाय, नास्ते की सेवा के साथ अब राशन वितरण की सेवा आरम्भ की गई है जिसमे आज करीब 250 राशन किट वितरित की गई।
पूर्व प्रधान स्व. राजिंदर सिंह राजन की इच्छा अनुसार गुरुद्वारा साहिब में सेवा का कार्य चलते रहना चाहिए। इस लिए आज भी पूर्व की भांति सभी सेवाएं चलती रहीं। प्रधान गुरबख्श सिंह राजन ने कहा कि जरूरतमंदों को राशन अवश्य मिलना चाहिए चाहे। राशन की कमी संगत के सहयोग में नहीं आएगी। महासचिव गुलजार सिंह ने कहा कि इस दुःख की घडी में गुरद्वारा साहिब की कमेटी सहयोगियों के साथ सेवा के सभी कार्य कर रही है। राशन वितरण की जिम्मेदारी निभा रहे स्टोर इंचार्ज स. मनजीत सिंह ने कहा कि राशन वितरण में सरकारी गाइड्स लाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसमें स. राजिंदर सिंह राजा, गाजिन्द्र सिंह, बचन सिंह, जोगिंदर सिंह, राकेश सिंह, गगनदीप सिंह, रविन्द्र सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं।