गुर्जर लोग पशु चारे की बता रहे तंगी
देहरादून। आज हमारी एस0डी0 न्यूज की टीम मांडूसिद्व जो कि नंदा की चैकी से काफी अंदर आमवाला गांव में स्थित है और इससे आगे खारा खेत को भी रास्ता जाता है जो कि एक सिद्व पीठ है उससे थोड़ा सा आगे एक गुर्जर बस्ती हैं जहां पर चार पांच परिवार रहते हैं जो कि पूर्णतया दुग्ध उत्पादन, पशुपालन पर आश्रित हैं और इन परिवारों में से कुछ लोग दिहाड़ी मजदूरी का कार्य भी करते हैं। जब हम लोग यहां पहुंचे तो लोक डाउन के चलते यहां दो तीन लोग हमें मिल गये जिनसे हमने बातचीत की। बातचीत के दौरान गुर्जर परिवार के लोगों ने हमें बताया कि उन्हें लोक डाउन के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है चूंकि काम बंद है इसलिये दिहाड़ी मजदूरी पर भी नहीं जा पा रहे हैं और जेब में पैसा न होने के कारण पशुओ को चारा भी ठीक से नहीं खिला पा रहे हें जिस कारण पशु भी दूध काफी कम दे रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उन्हें सरकार की तरफ से राशन तो मिल रहा है लेकिन जानवरों के लिये चारा नहीं मिल रहा जिस कारण काफी परेशानी खड़ी हो गयी है। उनसे बातचीत के अंश नीचे वीडियो में हैं अधिक जानकारी के लिये वीडियो पर क्लिक करें ।