गोवा में नेतृत्व परिवर्तन नहीं, मनोहर पर्रिकर बने रहेंगे मुख्यमंत्री
नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य को लेकर सियासी अटकलों का बजार गर्म है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने साफ कर दिया है कि राज्य में किसी तरह का कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है। मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री हैं और बने रहेंगे। हालांकि इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि भाजपा पर्रिकर की जगह राज्य की कमान किसी और को सौंप सकती है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। राजनाथ ने ट्वीट कर कहा कि उनके इलाज की निगरानी रख रहे डॉक्टरों से भी बात की। मैं उनके शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं। गौरतलब है कि पर्रिकर अग्नाशय कैंसर से पीड़ित हैं। पर्रिकर 6 सितंबर को ही अमेरिका से इलाज कराकर भारत लौटे हैं। वहां करीब एक हफ्ते तक उनका इलाज चला था। इससे पहले मुख्यमंत्री पर्रिकर ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से अनुरोध करते हुए कहा था कि राज्य के नेतृत्व के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए।
कांग्रेस ने कहा था कि पर्रिकर के स्वास्थ्य पर रुख साफ करें मुख्यमंत्री पर्रिकर की सेहत पर कांग्रेस लगातार सवाल उठाती रही है। कांग्रेस का कहना है कि पर्रिकर पहले अपना फिटनेस सर्टिफिकेट दें, उसके बाद काम करें। मुख्यमंत्री के अक्सर अनुपस्थित रहने तथा उनकी कैबिनेट के दो अन्य सहकर्मियों के अस्पताल में भर्ती होने के की बात कहते हुए कांग्रेस नेताओं ने पिछले हफ्ते गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से हस्तक्षेप की मांग की।