News UpdateUttarakhand

उत्तराखंड के पर्यटन को दें नई पहचान, बनाएं प्रमोशन फिल्म और जीतें लाखों का इनाम

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के हर्षिल में राज्य के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के जो सुझाव दिए थे, उन पर धामी सरकार तेजी से काम कर रही है। उत्तराखंड फिल्म परिषद ने सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक विशेष प्रतियोगिता शुरू करने की योजना बनाई है, जहां विजेताओं को लाखों रुपये का इनाम मिलेगा।
उत्तराखंड फिल्म परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को उत्तराखंड की विभिन्न थीम्स पर प्रमोशनल फिल्म बनानी होगी। जो फिल्म चयनित होगी, उसे सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इन थीम्स पर बनानी होगी फिल्म-उत्तराखंड की संस्कृति लोकसंस्कृति, लोकनृत्य, लोकगीत और पारंपरिक विरासत, होम स्टे पर्यटन उत्तराखंड के अनूठे होम स्टे और स्थानीय आतिथ्य, बारहमासी पर्यटन दृ हर मौसम में घूमने लायक पर्यटन स्थल, पौराणिक मंदिर-देवभूमि के ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर, आयुष एवं वेलनेस योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, अनछुए पर्यटन स्थल शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button