News UpdateUttarakhand
आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे, सिलेंडर व राहत सामग्री वितरित की
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को सहस्त्रधारा क्षेत्र में सितम्बर माह में आई दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान मंत्री जोशी ने आपदा में नुकसान झेल चुके कार्लीगाड़ और शेरा गांव के 33 प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर प्रदान किए, ताकि वे अपने दैनिक जीवन को सुगमता से आगे बढ़ा सकें। मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों के साथ हर समय खड़ी है। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री भाजपा नेहा जोशी, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।




