गांधी परिवार के सदस्य तो खुद ही अपने लिए देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न लिए हुए हैंः-स्मृति ईरानी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड पर सियासत गरमाने लगी है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए इसे दुनिया का प्रसिद्ध अवार्ड करार दिया है। राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर निशाना साधा है और कहा कि गांधी परिवार तो खुद अपने लिए भारत रत्न जैसा पुरस्कार लेता रहा। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए तंज किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपने प्रधानमंत्री को विश्व प्रसिद्ध कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड मिलने पर बधाई देना चाहता हूं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘वास्तव में यह अवार्ड इतना फेमस है कि इसमें कोई ज्यूरी नहीं है, इसे पहले कभी नहीं दिया गया और इसे अनजान अलीगढ़ की कंपनी ने दिया है। इवेंट पार्टनर पतंजलि और रिपब्लिक टीवी हैं।’स्मृति ईरानी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट को टैग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तो किसी दूसरे व्यक्ति ने पुरस्कृत किया है, गांधी परिवार के सदस्य तो खुद से ही अपने लिए देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न लिए हैं। राहुल गांधी के ट्वीट का मजाक उड़ाते हुए ईरानी ने ट्वीट किया, ‘बढि़या, यह बयान ऐसे महान परिवार के सदस्य की तरफ से आया है, जिसने खुद अपने लिए ‘भारत रत्न’ जैसे पुरस्कार लिए हैं।’