गेम्स ट्वेंटी फोर सेव्हन ने सुपरस्टार रणवीर सिंह को बनाया माय 11 सर्कल का ब्रांड एंबेसेडर
देहरादून। भारत की प्रमुख ऑनलाइन गेमिंग कंपनी गेम्स ट्वेंटी फोर सेव्हन ने बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माय11सर्कल का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त करने की घोषणा की है 2020 में खेलों के क्षेत्र में ज्यादा गहमा गहमी नहीं देखी गई इसलिए अब 2021 में कई अहम टूर्नामेंट्स होने की संभावना को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है।
रणवीर 6 अप्रैल को माय11सर्कल के एक नए कैंपेन की शुरुआत करेंगे। माय11सर्कल की पैरेंट कंपनी गेम्स ट्वेंटी फोर सेव्हन के सह संस्थापक और सीईओ भाविन पंड्या ने कहा फिल्में और क्रिकेट भारत के दो सबसे बड़े जुनून हैं टी20 सीजन की शुरुआत के साथ ही रणवीर सिंह का हमारे साथ जुड़ना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है उनकी एनर्जी क्रिकेट को लेकर जुनून और अपने काम में माहिर होना एक जवां और महत्वाकांक्षी भारत का प्रतीक है रणवीर की अगुवाई वाला नया कैंपेन युवा भारतीयों और खेल को लेकर उनकी चाहत के प्रति सम्मान जताने की एक कोशिश है भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अभिनय करने वाले रणवीर को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं वे खुद को क्रिकेट का प्रशंसक बताते हैं।