भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चुफाल बोले मेरे पास दून में इंचभर भी जमीन नहीं
देहरादून। लाडपुर रिंग रोड क्षेत्र में भाजपा के प्रदेश कार्यालय के नए भवन निर्माण के लिए खरीदी गई भूमि पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने पक्ष रखा। इस भूमि को सरकार में निहित की गई चाय बागान की भूमि का हिस्सा बताते हुए जिला प्रशासन ने चुफाल को नोटिस जारी कर 24 जून को अपना पक्ष रखने को कहा था। रिंग रोड लाडपुर क्षेत्र में चाय बागान की करीब 350 बीघा भूमि सरकार में निहित की गई है।
इसके बाद भी भूमि को खुर्द-बुर्द किए जाने पर जिला प्रशासन अब क्रेता-विक्रेताओं को नोटिस जारी कर रहा है। बीते 14 जून को अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. एसके बरनवाल ने चुफाल समेत 15 व्यक्तियों को नोटिस जारी कर स्वामित्व के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल अपर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपना पक्ष रखा। उन्होंने जवाब में कहा कि उनके स्वयं या किसी स्वजन के नाम पर दून में इंचभर जमीन नहीं है। जिस भूमि की खरीद पर नोटिस जारी किया गया है, वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए खरीदी गई है। उस समय वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे, लिहाजा रजिस्ट्री में उनका नाम दर्ज है। प्रत्यक्ष रूप से उनका संबंधित भूमि से कोई लेना-देना नहीं है। चुफाल ने आपत्ति दर्ज की कि नोटिस भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नाम से भेजा जाना चाहिए था। दूसरी तरफ इस जमीन के विक्रेता पद्मा कुमारी या उनकी तरफ से किसी ने भी पक्ष नहीं रखा। इसके अलावा प्रशासन के नोटिस के क्रम में एक अन्य भूखंड के क्रेता रमेश भट्ट की ओर से एक अधिवक्ता पहुंचे। हालांकि, उनके पास कोई वकालतनामा या आवेदन नहीं था। लिहाजा, उन्हें लौटा दिया गया। बाकी नोटिस के क्रम में किसी भी क्रेता या विक्रेता की ओर से अपना पक्ष नहीं रखा गया।