फिर सामने आयी बिजली विभाग की लापरवाही, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
हरिद्वार! खडखडी के हिल बाईपास स्थित यह बिजली का पोल पिछले सात दिनो से गिरने के लिये तैयार है यह पोल किसी भी समय गिर सकता है! श्रैत्र मे लगातार कुम्भ मेले के कार्य हो रहे है मात्र सौ कदम की दूरी पर सुखी नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है जहाँ पर सभी सम्बंधित कर्मचारी/अधिकारी गण निरिक्षण के लिए आते रहते है! सभी इस गिरने को तैयार पोल के पास से गुजरते है पोल पर खडखडी चौकी द्वारा लगायी गई तीसरी आंख उतार ली गई है! लेकीन बिजली विभाग कहां है? पता नही कुम्भ मेले की शुरूवात हो चुकी है! पर विधुत विभाग कहां है! पता नही शायद जब यह पोल गिर जायेगा तब शायद कोई क्षेत्रीय नेता आयेगा शोर मचाने! तब शायद विधुत विभाग आयेगा दुर्घटना घटने के बाद। विघुत विभाग की यह लापरवाही किसी भी समय कोई बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है, अगर बिजली विभाग समय पर नहीं चेता तो यहां हरिद्वार आने वाले लोगों की जान को खतरा हो सकता है।