Uttarakhand
फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का बना रहा था दबाब,सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा आरोपी को 01 घण्टे में किया गया गिरफ्तार
देहरादून। दिनाँक 16.3.21 को चौकी डाकपत्थर में एक महिला द्वारा सूचना दी कि उसकी 03 माह पूर्व उसकी दिव्यांशु जोशी निवासी कालसी रोड डाकपत्थर से फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी, जिसके बाद उक्त व्यक्ति उसका लगातार पीछा करने लगा। तथा उनसे ज़बरदस्ती शादी करने को दबाब बनाने लगा। मना करने पर उसे ऊपर तेजाब डालने व गाड़ी से एक्सीडेंट करने की धमकी देने लगा। दिनाँक 15.3.21 को उक्त व्यक्ति ने उससे जबरदस्ती बैराज पार्क में बुलाया और उसके साथ छेड़खानी की जिसका विरोध करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई तथा किसी को बताए जाने पर जान से मारने की धमकी दी दिनांक 16.3.21 को उसके द्वारा बड़ी मुश्किल से हिम्मत जुटाकर अपने परिवार जनों को बताया । प्रार्थना पत्र के आधार पर चौकी डाकपत्थर में मुकदमा अपराध संख्या 115/21 धारा 323 ,504 ,506, 326b ,354, 354d ipc पंजीकृत किया गया घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय व प्रभारी निरीक्षक विकासनगर महोदय के दिशा निर्देशन पर अभियुक्त को सूचना के एक घंटे के अंदरचौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा डाकपत्थर से गिरफ्तार किया गया । जिसे आज माननीय न्यायालय पेश किया गया ।माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। विवेचना जारी है
*गिरफ्तार अभियुक्त*
दिव्यांशु जोशी सन ऑफ गिरीश चंद जोशी निवासी कालसी रोड डाकपत्थर देहरादून उम्र 28 वर्ष
*अपराधिक इतिहास*
*थाना सहसपुर में पंजीकृत*
1. मु0अ0सं0 30/15 धारा 170,171, 419, 420, 467,468, 471, 379, 411 ipc
*थाना विकासनगर में पंजीकृत*
1. मु0अ0सं0 327/18 धारा 323, 504, 506 ipc
2. मु0अ0सं0 328/18 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
3. मु0अ0सं0 115/21 धारा 323, 504,506,326 b, 354, 354 D ipc