उद्यमियों ने पर्यावरण बचाने पर बल दिया
हरिद्वार। जीआईजड़ और इंडो जर्मन चेंबर ऑफ कॉमर्स जर्मनी के साथ सिडकुल और बहादराबाद के उद्योगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल की है। मंगलवार को उद्यमियों ने सिडकुल के एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें उद्यमियों ने पर्यावरण बचाने पर बल दिया गया।
जर्मनी टीम के अनिल कुमार जोशी ने कहा कि चेम्बर्स ऑफ जर्मन कॉमर्स के साथ सहमति बनी है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम चरण में तीन राज्यों को चयन किया गया है। जिसमें उत्तराखंड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल के साथ कोलोब्रेशन किया गया है। जिसके अंतर्गत पार्कों के डेवलपमेंट, उद्योगों से निकलने वाले पानी को कैसे साफ कर जमीन में छोड़ा जाए और उद्योगों से किस तरह ऐसा प्रोडक्शन किया जाए, जिससे पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे। इसके लिए चेम्बर्स ऑफ जर्मन कॉमर्स ने कमेटी भी गठित की है। जो उत्तराखंड में लगे उद्योगों का सर्वे करेगी। जिला उद्योग को इससे बाहर रखा गया है। समिति पार्क डेवलपमेंट में सहयोग करेगी। फैक्ट्री में ऐसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाए, जिससे पर्यावरण को हानि न पहुंचे। प्रदूषण कम हो। अच्छा कार्य करने वालों को अवार्ड भी दिया जाएगा। यही नही इंसेंटिव देने पर भी विचार किया गया है। प्रारंभिक रूप रेखा के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। हृषिकेश महादेव से सुमति सूद ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए जो अच्छा काम करेगा उसको प्रोत्साहित करेंगे। बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया और सिडकुल के पार्कों के सौंदर्यीकरण होने पर अन्य पार्कों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।