ईयरशॉट तमाम भारतीय भाषाओं में पोडकास्ट में डॉल्बी एटमॉस का अनुभव पेश करेगा
देहरादून। न्यूज एंटरटेनमेंट और ऑडियो ओरिजनल्स के लिए भारत के डिजिटल डेस्टिनेशन, ईयरशॉट.इन ने आज ईयरशॉट पोडकास्ट स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप पर डॉल्बी एटमॉस इमर्सव ऑडियो के लॉन्च की घोषणा की। ईयरशॉट भारत का पहला पोडकास्ट प्लेटफॉर्म है, जो डॉल्बी एटमॉस में अपना सिग्नेचर पोडकास्ट और ओरिजनल्स सीरीज स्ट्रीम कर रहा है। डॉल्बी एटमॉस श्रोताओं को अपनी पसंदीदा ऑडियो कहानियों के साथ शानदार अनुभव प्रदान करेगा।
यूजर्स के लिए पोडकास्ट बेजोड़ है क्योंकि यह उपभोक्ताओं के लिए चलते-फिरते या घर पर मनोरंजन और न्यूज पेश करता है। ईयरशॉट.इन ऐप के यूजर्स अब डॉल्बी एटमॉस के साथ बेहतरीन ऑडियो अनुभव ले सकते हैं और अपने मोबाईल पर ऑडियो सुनने के अनुभव में हमेशा कुछ नया पा सकते हैं। ईयरशॉट पर विभिन्न भाषाओं में डॉल्बी एटमॉस में पोडकास्ट का अनुभव यूजर को शानदार साउंडस्केप में जोड़ देता है, जो ऑडियो की हर बीट को ठीक उसी तरह पेश करता है, जैसा कि उसे होना चाहिए। यह अतुलनीय क्लैरिटी, डेप्थ और रियलिज्म प्रदान करता है।
इस लॉन्च के बारे में गौरव चैधरी को फाउंडर एवं सीईओ ईयरशॉट मीडिया ने कहा, ‘‘ईयरशॉट भारतीय ऑडियो की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ जर्नलिज्म और प्रभावशाली स्टोरीटेलिंग लेकर आया है। हम डॉल्बी के साथ अपने सहयोग के लिए अत्यधिक उत्साहित हैं। हमारे श्रोता अब हमारी सिग्नेचर पोडकास्ट एवं सीरीज डॉल्बी एटमॉस में अपने डॉल्बी एटमॉस इनेबल्ड स्मार्टफोन पर सुन सकेंगे। यह नया ऑडियो अनुभव सपोर्टेड स्मार्टफोंस पर विभिन्न शैलियों और भाषाओं में आकर्षक ऑडियो डॉक्युमेंट्रीज, न्यूज फीचर्स, मनोरंजन एवं लाईफस्टाईल कंटेंट और फिक्शन को एंजॉय करने का व लेने का नया तरीका पेश करेगा।’’ पंकज केडिया मैनेजिंग डायरेक्टर इमर्जिंग मार्केट्स डॉल्बी लैबोरेटरीज ने कहा, ‘‘हम ईयरशॉट्स के अद्भुत सिग्नेचर पोडकास्ट और ओरिजनल सीरीज पर डॉल्बी एटमॉस का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईयरशॉट अपने श्रोताओं को क्षेत्रीय भाषा का कंटेंट प्रस्तुत करने में अग्रणी है और ईयरशॉट के साथ हमारा काम उस विविधता और भारतीय कंटेंट के परिवेश की गहराई का प्रतिबिंब है, जो अनेक भारतीय भाषाओं और बोलियों में विस्तृत है। इस उपलब्धि के साथ हम डॉल्बी एटमॉस का अनुभव नई कंटेंट श्रेणियों में विस्तारित कर रहे हैं, जो इस परिवेश का विकास करेगा।’ कंपैटिबल डॉल्बी एटमॉस इनेबल्ड स्मार्टफोंस पर ईयरशॉट.इन ऐप के साथ उपभोक्ता डॉल्बी एटमॉस में पोडकास्ट्स का आनंद अनेक भारतीय भाषाओं में ले सकेंगे।