News UpdateUttarakhand

डीएम ने ली मतगणना तैयारियों की समीक्षा बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में मतगणना तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी एआरओ अपने-अपने विधानसभा अन्तर्गत बनाये जा रहे मतगणना केन्द्रध्कक्ष का निरीक्षण करते हुए चाक चैबन्ध व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति, रैण्माईजेशन एवं प्रशिक्षण, मतगणना केन्द्र ध् हॉल की तैयारी, ईटीपीबी- डाक मतपत्र गणना हेतु व्यवस्था देखनें। उन्होंने समस्त एआरओ को निर्देशित किया कि स्टाफ की तैनाती, मतगणना एजेण्टों की तैनाती संबंधित एआरओ के पास प्राप्त आवेदन आदि समुचित गतिविधि को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाए।
जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऑन-लाईन एन्कोर डाटा फीडिंग हेतु व्यवस्था व कार्मिक, इण्टरनेट हेतु लीज लाईन की व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम की स्थापना, सीसीटीवी लगाये जाने की व्यवस्था व कार्यवाही व स्थानध्हाल आदि ईटीपीबी गणना हेतु कम्प्यूटर उपकरण की व्यवस्था, ईटीपीबी हेतु क्यूआर कोड की व्यवस्था, पत्र-प्रपत्र का मुद्रण ध् 17सी भाग-2 एवं अन्य, मतगणना कार्मिकों हेतु पास, मतगणना केन्द्र पर दूरभाष की स्थापना, मीडिया सेंटर की तैयारी आवश्यक व्यवस्थाएं, मतगणना उपरान्त ईवीएम के संग्रहण की व्यवस्थाध्मैनुअल ऑन ईवीएम व तत्संबंधी आयोग के निर्देशानुसार एवं वेयरहाउस में कक्षों का निर्धारण, मतगणना उपरान्त ईवीएम को रायपुर स्थित वेयरहाउस में पहुंचाया जाएगा, इस हेतु प्रत्येक विधानसभावार कण्टेनर ध् जीपीएस युक्त की व्यवस्था अभी से करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम के परिपेक्ष्य में मजदूरों की व्यवस्था, खान-पान व्यवस्था, निर्बाध विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मतगणना उपरान्त सभी सामग्री आदि को जो विभिन्न विभागध् कार्यालयों से प्राप्त की गयी है, को संबंधितों को प्रत्यावर्तित करना, सुरक्षा व्यवस्था आदि समुचति व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मतगणना केन्द्र पर प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल स्थापित होंगे, मतगणना हेतु 838 कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिसमें ईवीएम मतगणना कार्मिक 550, पोस्टल बैलेट कार्मिक 192 तथा ईटीबीपीएस कार्मिक 96 तैनात रहेंगे। नोडल मीडिया को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर स्थिापित मीडिया सेन्टर में समुचित व्यवस्थाए बनाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 तीरथपाल सिंह, एमडी परिवहन विभाग अनिल गर्ब्याल, श्रीमती मीनाक्षी पटवाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी मसूरी दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरि, उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल,उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार, संभागीय परिवहन अधिकारी आर.सी तिवारी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी त्रिपाटी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी.सी जोशी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शेलैन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी विकास नगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी वर्चअल माध्यम से जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button