डीएम ने राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण किया
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अभिलेखों की नकल निकालने आए लोगों से वार्ता की। इस दौरान एक आवेदक द्वारा अवगत कराया गया है कि वह एक सप्ताह से कार्यालय में आ रहा है किन्तु उसको अभिलेखों की नकल नहीं मिल पाई है। जिस पर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पूर्व में तैनात कार्मिक का पटल बदलने के कारण समस्या हुई है नये कार्मिक को पटल की अभी पूर्ण जानकारी नहीं है। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कार्मिकों की कार्य क्षमता का मूल्याकंन करते हुए कार्य आंवटित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने खनन अनुभाग का निरीक्षण भी करते हुए पत्रावलीयों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों को चेतावनी देते हुए कार्य प्रवृत्ति में सुधार लाने के निर्देश दिए। भविष्य में शिकायत प्राप्त होने पर निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्यप्रणाली अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य व्यैक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।