News UpdateUttarakhand
जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया
देहरादून। सोमवार को मसूरी के किंक्रेग में विधायक गणेश जोशी ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से करीब 350 परिवारों को राशन वितरित किया। इसमें मुख्य रुप से बालाहिसार, किसकिंदा हाउस, डिमरी निवास, बारहकैंची, हुसैनगंज, किक्रेग के लोग शामिल थे।
इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण मे मसूरी सबसे अधिक प्रभावित हुई है क्योंकि यहां का रोजगार पर्यटन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला व भोले महाराज का विशेष सहयोग रहा और हजारों किट राशन जरूरतमंदों को वितरित किये गये हैं। विधायक जोशी ने बताया कि राशन किट वितरण के मामले में मसूरी विधानसभा क्षेत्र लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होनें कहा कि सूची के अनुसार अब हम 20 हजार परिवारों को राशन वितरित किये जाने के बिलकुल करीब हैं। उन्होनें कार्यकर्ताओं को इस मुहिम में सहयोग दिये जाने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, धर्मपाल पंवार, मुकेश धनाई, अरविन्द सेमवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।