लघु व्यापारियों की समस्याओं पर हुआ बैठक में विचार-विमर्श
हरिद्वार। लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर ज्वालापुर पुल जटवाड़ा प्रस्तावित वेंडिंग जोन प्रांगण में लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने और संचालन ज्वालापुर नगर अध्यक्ष तस्लीम अहमद, मनोज मंडल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कुंभ मेला समाप्ति के उपरांत नगर निगम द्वारा तीन वेंडिंग जोन विकसित किए जाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया के साथ किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस को 100 दिन में कार्य पूर्ण करने का अनुबंध किया गया था। लेकिन नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से कंपनी द्वारा मात्र सर्वे की कार्रवाई की गई है, जो कि पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, नगरीय फेरी नीति नियमावली के नए आदेश मई के अनुपालन के साथ सभी वेंडिंग जोन का लक्ष्य निर्धारित किया जाना न्याय संगत होगा। चोपड़ा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही रेहडी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम के तहत प्राथमिकता के आधार पर वेंडिंग जोन में समाहित नहीं किया तो पुनः नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। बैठक में जय भगवान, चुन्नू चैधरी, धर्मपाल कश्यप, विजेंदर चैधरी, नूर हसन, यामीन अंसारी, नईम सलमानी, सरदार अनूप सिंह, विजय गुप्ता, मोहनलाल, बृजपाल, चंदन सिंह रावत, बलवीर गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।