News UpdateUttarakhand

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुरदीप सिंह सप्पल ने विभिन्न वार्डों में किया जन संवाद

देहरादून। देहरादून नगर निगम के विभिन्न वार्डों में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुरदीप सिंह सप्पल ने कई बैठकों कर कांग्रेस के लिये जनता से समर्थन की अपील करी। आज उन्होंने ने क्षेत्रीय नेताओं के साथ वार्ड-80 रेस्ट कैम्प, वार्ड-34 गोविंदगढ़, वार्ड 43-पटेल नगर पश्चिम, वार्ड 20 रेस कोर्स दक्षिण में आम जन से विभिन्न कार्यक्रमों में जन-संवाद किया।
वार्ड-34 गोविंदगढ़ में आयोजित सिख-पंजाबी संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि कांग्रेस इस देश के सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इस बार नगर निगम में कांग्रेस के मेयर और पार्षद प्रत्याशीयों के सहयोग से देहरादून में परिवर्तन से ही विकास संभव होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि भाजपा को नगर निगम देहरादून के 15 साल के भ्रष्टाचार का हिसाब देना होगा। देहरादून में 1537 करोड़ के स्मार्ट सिटी भ्रष्टाचार से लेकर 15 साल में नगर निगम देहरादून की हर मोर्चे पर विफलता को लेकर देहरादून की जनता त्रस्त है अतः जनता के मुद्दों पर इस बार जनता कांग्रेस के मेयर व पार्षदों को चुनने जा रही है !
गुरदीप सिंह सप्पल व अन्य नेताओं ने गोविंदगढ़ व पटेल नगर के गुरुद्वारों में माथा टेक कर आशीर्वाद मांगा। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवक्ता अभिनव थापर, अमरजीत सिंह, पार्षद प्रत्याशीगण अमृता कौशल, अर्चना कपूर, महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह जोगी, मदन लाल, पूर्व पार्षदगण चरणजीत कौशल, सुभाष इस्सर, अनूप कपूर, नरेंद्र कुकरेजा, युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता मोनी व अन्य ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button