बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
देहरादून। उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का विरोध जारी है। उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की मांग को लेकर आज भी उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप के आवाहन पर जन विरोध का सिलसिला जारी रखा। धीरेंद्र प्रताप के गृह विकास खंड नैनीडांडा के गौलीखाल प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के बाहर आज चिन्हित राज्य आंदोलनकारी तेजपाल सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य आंदोलनकारियों ने रिखणीखाल की 23 वर्षीय युवती स्वाति ध्यानी की प्रसव अवस्था में हुई दर्दनाक मौत को लेकर उनकी याद में दिए जलाए और सरकारी अस्पतालों की खराब हालत को निशाना बनाते हुए रोष व्यक्त करते हुए 2 मिनटका मौन रखा। इस बीच धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कल के राज्यव्यापी विरोध के बावजूद भी आंदोलनकारी सरकार से स्वास्थ्य सेवाओं पर सुधार को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा सुधार कार्यक्रम घोषित किए जाने को लेकर अपनी मांग पर डटे हैं और कल के 11 जुलाई के विरोध प्रदर्शन के बाद आज और कल भी राज्य के बाकी बचे जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने इस बीच फिर से राज्य में एक पूर्णकालिक स्वास्थ्य मंत्री की नियुक्ति की मांग दोहराई है।