कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर सीएम से मिला
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी विभिन्न मांगों पर विचार करने की मांग की।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों में लैब सहायक, डार्करूम सहायक, ओटी सहायक के पदों पर आई पीएचएस मानकों के तहत पदोन्नति, नर्सेज संवर्ग की भांति मरीजों के संपर्क में रहने पर पौष्टिक आहार भत्ता, कोविड महामारी में कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मियों, ठेके के सफाई कर्मियों संविदा उपनल, एनएचएम, पीआरडी कर्मियों को प्रोहत्साहन भत्ता जो अभी तक नहीं मिला है जैसी मांग प्रमुख रही। प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा ,प्रदेश महामन्त्री सुनील अधिकारी, जिला अध्यक्ष देहरादून गुरुप्रसाद गोदियाल, जिलामंत्री त्रिभुवन पाल, प्रदेश संगठन सचिव विपिन नेगी, सतीश, प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, नवीन शर्मा वार्ता में उपस्थित रहे।